कोरोना की दूसरी वैक्सीन को लेकर बोले एम्स निदेशक गुलेरिया, अब जल्द खुले बाजार में मिलेगी कोरोना की वैक्सीन
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि प्राइम टारगेट वाले लोगों के वैक्सीनेशन के बाद ही वैक्सीन खुले बाजार में मिलेगी।
कोरोना वैक्सीन जल्दी ही खुले बाजार में सभी के लिए उपलब्ध हो सकती है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है और उसके बाद 50 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि प्राइम टारगेट वाले लोगों के वैक्सीनेशन के बाद ही वैक्सीन खुले बाजार में मिलेगी। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाएगा कि डिमांड और सप्लाई की समस्या न रहे। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ऐसी स्थिति इस साल के अंत तक या उससे कुछ पहले ही आ सकती है।
वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है
डॉ. गुलेरिया ने कहा, "मैं सब से कहना चाहता हूं कि वैक्सीन से न घबराएं और टीका लगवाएं. हमारी कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत अच्छी है. लेकिन इसे हमें ठीक बनाए रखना होगा. उसके लिए वैक्सीन लगाना ज़रूरी है."
28 दिन बाद लेनी होती है दूसरी डोज़
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दूसरी डोज़ अभी तक केवल 37.5% ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को लग सकी है जिनको पहली डोज़ लिए 28 दिन हो गए हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ के 28 दिन बाद दूसरी डोज़ लेनी होती है. इस दूसरी डोज़ के 14 दिन बाद से ही वैक्सीन अपना प्रभाव दिखाना शुरू करती है.
50 साल से अधिक आयु वालों का राउंड शुरू
वैक्सीनेशन (Corona vaccine) के अभियान के तहत अब तक स्वास्थ्य मंत्री समेत तमाम दिग्गज नेताओं को वैक्सीन नहीं लगी है. इस संबंध में सवाल उठने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि वह तब वैक्सीन लगवाएंगे, जब 50 साल से अधिक आयु वालों का राउंड शुरू होगा.