Indian Chess League शुरू करेगा AICF, ओलंपियाड की दावेदारी पेश करेगा भारत

देश में जल्द ही हाई प्रोफाइल भारतीय शतरंज लीग भी शुरू होगी। यही नहीं, स्कूल स्तर पर शतरंज को लोकप्रिय बनाने के लिए स्कूलों में एआइसीएफ शतरंज कार्यक्रम शुरू करेंगे।

Indian Chess League शुरू करेगा AICF, ओलंपियाड की दावेदारी पेश करेगा भारत

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआइसीएफ) के नए अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने रविवार को भारतीय शतरंज को सुपर पावर बनाने का ब्लूप्रिंट देश के सामने रखा। उन्होंने बताया कि भारत 2026 में होने वाले शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा। देश में जल्द ही हाई प्रोफाइल भारतीय शतरंज लीग भी शुरू होगी। यही नहीं, स्कूल स्तर पर शतरंज को लोकप्रिय बनाने के लिए स्कूलों में एआइसीएफ शतरंज कार्यक्रम शुरू करेंगे। हमारे 33 राज्य संघ एक साथ इसको लागू करेंगे।

कपूर ने कहा कि हम भारत को दुनिया के लिये शतरंज का ठिकाना बनाना चाहते हैं। हमने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये एक योजना भी बनाई है। उन्होंने साथ ही कहा, ''लंबे समय से हम इस खेल को और लोकप्रिय बनाने के लिए इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ इंडियन चेस लीग शुरू करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा, ''हालांकि फ्रेंचाइजी टीमों का पहला चरण इस साल ही आयोजित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि एजीएम में फैसला किया गया कि महासंघ् महिलाओं की ग्रां प्री आयोजित करेगा।''

एआइसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने सिंगल विंडो रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के महत्व को समझाते हुए कहा कि अब हर खिलाड़ी जो जिले में रजिस्टर्ड होगा, वह राज्य और एआइसीएफ से भी जुड़ जाएगा। सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस जमीनी स्तर पर ही प्रतिभाओं को तलाशेगा और तराशेगा। विश्व रैंकिंग में शीर्ष-50 में हमारे 10 खिलाडि़यों के होने के विजन को यह पूरा करेगा।