एसीबी ने रिको के सेक्शन ऑफिसर को 3500 रूपए की रिश्वत लेते धर-दबोचा, पहले भी ले चूका है रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में RIICO के सेक्शन ऑफिसर को मंगलवार को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी ने रिको के सेक्शन ऑफिसर को 3500 रूपए की रिश्वत लेते धर-दबोचा, पहले भी ले चूका है रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नए साल में भी पूरे जोश में नजर आ रही है. एसीबी ने अब रीको के सेक्शन अफसर पर शिकंजा कसा है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में RIICO के सेक्शन ऑफिसर को मंगलवार को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की जयपुर मुख्यालय की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई डीएसपी सचिन शर्मा के नेतृत्व में विश्वकर्मा इलाके में स्थित RIICO कार्यालय में की।


जानकारी के मुताबिक 8 जनवरी को झोटवाड़ा निवासी देवकीनंदन ने एसीबी में शिकायत की थी कि रीको का सेक्शन अफसर उनसे रिश्वत मांग रहा है. एसीबी में दर्ज शिकायत के अनुसार सरना डूंगर इंडस्ट्रीयल एरिया में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री के नाम से ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक से ऋण लेने के लिए विश्वकर्मा इलाके में स्थित रीजनर मैनेजर, RIICO कार्यालय (RIICO Officer) में 22 दिसंबर को आवेदन किया था. आवेदन के बाद भी कई चक्कर काटने के बाद देवकीनंदन का लोन पास नहीं हो रहा था. लिहाजा सेक्शन अफसर जोगाराम ने लोन पास करवाने के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी. आरोपी पहले भी 1500 रुपए पहले भी लिए थे.


शिकायत का सत्यापन कर एसीबी ने ट्रेप रचा। जिसमें परिवादी देवकी नंदन से बातचीत में आरोपी जोधाराम ने 12 जनवरी को बकाया रिश्वत की रकम 3500 रुपए मांगे। पीड़ित आज रुपए लेकर रीको कार्यालय वीकेआई, जयपुर पहुंचा। जहां रिश्वत लेते ही इशारा मिलने पर एसीबी टीम ने जोधाराम को धरदबोचा। उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली। उससे पूछताछ जारी है।