पंजाब में AAP ने नहीं किया CM चेहरे का ऐलान, केजरीवाल ने मोबाइल नंबर जारी कर जनता से मांगी राय
उन्होंने कहा कि लोग इस नंबर पर वॉट्सऐप, एसएमएस या वॉइस कॉल के जरिए अपना मैसेज छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह नंबर 17 जनवरी को शाम पांच बजे तक खुला रहेगा, जिसके बाद डाटा स्टडी किया जाएगा और सीएम चेहरा घोषित किया जाएगा
पंजाब (Punjab Election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) का सीएम चेहरा अब जनता चुनेगी. इसके लिए पार्टी ने एक मोबाइल नंबर लांच किया है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को बताया कि जनता मोबाइल नंबर 7074870748 पर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अपनी राय दे सकती है. उन्होंने कहा कि लोग इस नंबर पर वॉट्सऐप, एसएमएस या वॉइस कॉल के जरिए अपना मैसेज छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह नंबर 17 जनवरी को शाम पांच बजे तक खुला रहेगा, जिसके बाद डाटा स्टडी किया जाएगा और सीएम चेहरा घोषित किया जाएगा.
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल ने पूछा था कि क्यों न आपको ही सीएम उम्मीदवार घोषित किया जाए. भगवंत मान ने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं और उन्होंने सीएम के चेहरे को लेकर जनता की ओर से ही चुने जाने पर अपनी सहमति जताई है. मान ने कहा कि वह खुद इस बात पर सहमत हैं कि सीएम का चेहरा जनता द्वारा ही चुना जाना चाहिए.