आम चुनाव में मतदान को लेकर मारपीट का मामला,दबंगों के पक्ष में वोट न डालने पर दलितों पर जानलेवा हमला

पंचायत आम चुनाव में मतदान को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना जिले गडरारोड पंचायत समिति के बूठिया गांव की है।

आम चुनाव में मतदान को लेकर मारपीट का मामला,दबंगों के पक्ष में वोट न डालने पर दलितों पर जानलेवा हमला

यूं तो स्वतंत्र रूप से मतदान करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है.राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में दलित समाज के कुछ लोगों के साथ पंचायत आम चुनाव में मतदान को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना जिले गडरारोड पंचायत समिति के बूठिया गांव की है। यहां सोमवार यानी 23 नवंबर को पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए मतदान हुआ था। इस चुनाव में कुछ लोगों ने पहले उन्हें धमकाया कि मतदान उनके पक्ष में नहीं किया तो जान से मार देंगे। फिर मतदान के बाद लौट रहे उन लोगों पर हमला कर दिया जिसमें लगभग आधादर्जन लोग घायल हो गए.
 दरअसल मामला तीन दिन पुराना यानि 23 नवम्बर का बताया जा रहा है.दलित समाज के इन लोगों पर यह हमला तब हुआ जब मतदान प्रकिया के बाद वो घर लौट रहे थे। मारपीट में 4 महिलाओं समेत 8 लोग घायल हुये हैं।  पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों में अपने पक्ष में मतदान करने की बात को लेकर पहले उन्हें धमकाया और जब उन्होंने अपनी मर्जी अनुसार वोट देने की बात कही तो मतदान करके घर लौटते समय उनका रास्ता राेक कर उनके साथ मारपीट की.
पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़ित पक्ष ने 17 नामजद लोगों के खिलाफ गडरारोड थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ितों ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार शाम करीब 6 बजे वे वोट देकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान हबीब, नबाब, सुमार, रसूल और आवास समेत कई लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. आरोपियों ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर लज्जाभंग की. आरोपियों ने उनको जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।