भारत-चीन तनाव के बीच सैन्य कमांड स्तर की 9वें दौर की बैठक शुरू, LAC पर कुछ मीटर की दूरी पर खड़े हैं भारत और चीन के टैंक

दोनों देश चीन के माॅलडो में 9वें दौर की वार्ता कर रहे हैं। भारतीय पक्ष चीन को अप्रैल 2020 की स्थिति में वापस लौटने की मांग कर रहा है। इसके साथ ही सैन्य बल को भी घटाने की मांग की जा रही है।

भारत-चीन तनाव के बीच सैन्य कमांड स्तर की 9वें दौर की बैठक शुरू,  LAC पर कुछ मीटर की दूरी पर खड़े हैं भारत और चीन के टैंक

भारत और चीन की सेनाएं पिछले 8 महीनों से एलएसी में आमने सामने खड़ी हैं। गलवान घाटी में जून के दौरान हुए खूनी संघर्ष के बाद हालात बेहद पेचीदा बने हुए हैं। नवंबर तक दोनों देशों के बीच 8 दौर की वार्ता हो चुकी है। आज यानि 24 जनवरी को एक बार फिर दोनों देश चीन के माॅलडो में 9वें दौर की वार्ता कर रहे हैं। भारतीय पक्ष चीन को अप्रैल 2020 की स्थिति में वापस लौटने की मांग कर रहा है। इसके साथ ही सैन्य बल को भी घटाने की मांग की जा रही है।  यह बैठक चीन ने बुलाई है। चीन और भारत के बीच यह करीब ढाई महीने बाद बैठक होगी। भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर की नौवें दौर की बातचीत हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की ओर से लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन नेतृत्व कर रहे हैं, तो वहीं चीन की तरफ से पीएलए-सेना के दक्षिणी झिंगज्यांग डिस्ट्रिक के कमांडर नेतृत्व कर रहे है।


आपको बता दें कि इससे पहले दोनोें देशों के बीच आठ दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन भारत औऱ चीन के बीच टकराव खत्म नही हो रहा था। इनके बाद दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक करीब करीब बंद हो गई थी। बीते करीब ढाई महीनों से दोनों देशों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है। हालांकि दोनों देशों के राजनयिक तनाव खत्म करने के लिए जरूर मुलाकात कर रहे हैं। अब दोनों देश सीमा पर चल रहे तनाव को कम करने के लिए एक बार फिर बैठक कर रहे हैं।