Coronavirus Update :  24 घंटे में आए 43733 नए मामले, 930 की हुई मौत, जानिए अपने राज्य का हाल

वास्‍थ्‍य मंत्रालय  के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 733 नए केस सामने आए हैं, जबकि 930 मरीजों की मौत हुई है

Coronavirus Update :  24 घंटे में आए 43733 नए मामले, 930 की हुई मौत, जानिए अपने राज्य का हाल

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम होने लगी है। हर दिन कोरोना के नए मरीजों का ग्राफ नीचे जा रहा है। हालांकि कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट को लेकर अभी से अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के आंकड़े कम जरूर हुए हैं लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय  के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 733 नए केस सामने आए हैं, जबकि 930 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार 665 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 59 हजार 920 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 97 लाख 99 हजार 534 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 4 हजार 211 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 36,13,23,548 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 36,05,998 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,418 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 171 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 10,548 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 61,13,335 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 1,23,531 पर पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक 58,72,268 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी कोविड-19 के 1,14,297 मरीज उपचाराधीन हैं। महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 96.06 प्रतिशत है और महामारी से होने वाली मौत की दर 2.01 प्रतिशत है. इसके अलावा संक्रमण की दर 14.25 प्रतिशत है।