Coronavirus Update :  24 घंटे में मिले 43,393 नए मामले, 911 मरीजों की मौत, जानिए अपने राज्य का हाल

नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 7 लाख 52 हजार 950 हो गई है

Coronavirus Update :  24 घंटे में मिले 43,393 नए मामले, 911 मरीजों की मौत, जानिए अपने राज्य का हाल

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 40 हजार के पार बनी हुई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 43 हजार 393 नए मामले मिले। इस दौरान 911 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, देश में 4 लाख 58 हजार 727 मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 7 लाख 52 हजार 950 हो गई है। वहीं, महामारी में अब तक 4 लाख 4 हजार 939 लोग जान गंवा चुके हैं।

बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले केरल में मिले हैं. दक्षिण भारतीय राज्य में संक्रमण के 13 हजार 772 नए मामले मिले हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 3 हजार 211, आंध्र प्रदेश में 2 हजार 982 और दिल्ली में 93 मरीजों की पहचान हुई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 8 जुलाई तक 42 करोड़ 70 लाख 16 हजार 605 सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते दिन देश में 17 लाख 90 हजार 708 नमूनों की जांच की गई।


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद का विस्तार हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को सुबह पीएम मोदी देशभर में ऑक्सीजन की उपलब्धता और बढ़त को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग करने वाले हैं। अप्रैल-मई में कोरोना वायरस संकट के दौरान देश के कई हिस्सों से मेडिकल ऑक्सीजन की कमी की खबरें आई थीं।


कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर देश में बच्चों के लिए टीकाकरण सितंबर से शुरू हो जाएगा। 12 से 18 साल के बच्चों को जायडस की वैक्सीन दी जाएगी और बाद में देश में बनी कोवैक्सीन लगाई जाएगी। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में वैक्सीन को लेकर गठित नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप के प्रमुख डॉक्टर एनके अरोरा के हवाले से लिखा गया कि जायडस की वैक्सीन को जल्द ही आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला मिला है। राज्य के ऊधम सिंह नगर जिला में एक शख्स की जांच रिपोर्ट में डेल्टा प्लस म्यूटेंट की पुष्टि हुई है। जिले के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना ने जानकारी दी कि संक्रमित शख्स पहले ही लखनऊ लौट गया है, जहां से वह अपने रिश्तेदार के यहां दिनेशपुर आया था।