Coronavirus को लेकर सबसे बड़ी चेतावनी, सर्दियों में हो सकती है 85 हजार मौतें, 2021 फिर लगेगी पाबंदी

वैज्ञानिकों की माने तो सर्दियों में दुनिया को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है

Coronavirus को लेकर सबसे बड़ी चेतावनी, सर्दियों में हो सकती है 85 हजार मौतें, 2021 फिर लगेगी पाबंदी

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। माना जा रहा है कि सर्दियों के मौसम में इसका कहर और ज्यादा बढ़ता जाएगा। वैज्ञानिकों की माने तो सर्दियों में दुनिया को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है, जो पहले से कहीं अधिक खतरनाक और जानलेवा होगी।

इससे संबंधित ब्रिटेन सरकार की एक रिपोर्ट लीक हुई है, जो चिंता बढ़ाने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, सर्दियों तक देश में 85 हजार मौतें हो सकती हैं। यहां कोरोना से अब तक 41 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसीज (SAGE) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सर्दी में कोरोना वायरस के कारण देश को सबसे बुरी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए सरकार को तैयार रहना पड़ेगा।  

2021 तक लग सकती है पाबंदी

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन की सरकार को फिर से पाबंदियां लगानी पड़ सकती हैं। ये पाबंदियां नवंबर से शुरू होकर अगले साल यानी 2021 में मार्च तक जा सकती हैं। हालांकि यह तो ब्रिटेन की आंतरिक रिपोर्ट है, जिसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को इस बात को लेकर जरूर आगाह किया है कि सर्दियों में कोरोना और घातक हो सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मौत के आंकड़ों को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को जल्द मंजूरी देने के लिए कानून में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इस वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है।