Corona काल के बीच रेलवे का बड़ा ऐलान, 12 सितंबर से चलेंगे 80 नई पैसेंजर ट्रेन

रेलवे बोर्ड चेयरमैन वी के यादव ने बताया कि इन ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा है

Corona काल के बीच रेलवे का बड़ा ऐलान, 12 सितंबर से चलेंगे 80 नई पैसेंजर ट्रेन

देश में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में लंबे समय से ट्रेनें चलना बंद थी। अब 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएंगी। इनके लिए बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी। रेलवे बोर्ड चेयरमैन वी के यादव ने बताया कि इन ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा है।

आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने पहले कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की थी। कोविड-19 महामारी के कारण इस समय सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

 ‘क्लोन’ ट्रेनें चलाई जाएंगी-रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलाई जाएंगी। परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों को चलाया जाएगा।