Kabul Airport Blast : काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट में 80 लोगों की मौत, फिर से हमले का खतरा, US ने जारी किया नया अलर्ट
हमलों में अब तक 80 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा जख्मी हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली है
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने गुरुवार शाम दो फिदायीन हमले हुए। इन हमलों में अब तक 80 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा जख्मी हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मरने वालों में अमेरिकी सेना के 12 कमांडो शामिल हैं।
अफगानिस्तान के स्वघोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने दावा किया है कि तालिबान के खुरासान ग्रुप के साथ लिंक हैं। हालांकि, तालिबान ने हमलों के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। सालेह ने धमाकों के बाद ट्वीट किया, 'तालिबानियों को उनके आकाओं से अच्छी सीख मिली है। तालिबान ने आईएसआईएस के साथ अपने रिश्ते को खारिज कर दिया है। ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने क्वेटा शूरा पर पाक के लिंक से इनकार कर दिया था। हमारे पास मौजूद हर सबूत से पता चलता है कि ISIS के खुरासान ग्रुप की जड़ें तालिबान और हक्कानी नेटवर्क में हैं....'
काबुल में अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को काबुल में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर दो विस्फोटों के बाद अमेरिकी नागरिकों को एयरपोर्ट की यात्रा करने से बचने और एयरपोर्ट के गेट से बचने के लिए एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अफगानिस्तान में संस्था के प्रबंधक मार्को पुनतिन ने कहा कि सर्जन रात में भी सेवा देंगे। उन्होंने कहा कि घायलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
काबुल के बाद कजाकिस्तान के दक्षिणी शहर के इक इलाके में गुरुवार को सैन्य गोदाम में विस्फोट हुआ। कजाकिस्तान की रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। कजाकिस्तान के सेना ने इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि कजाकिस्तान के दक्षिणी शहर के ताराज में यह घटना हुई और इसमें किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को बम विस्फोट हुआ। इसमें करीब 40 लोग के मारे जाने की खबर है।
काबुल एयरपोर्ट पर आज और भी आतंकी हमले हो सकते हैं। अमेरिका ने नए हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। अमेरिकन ब्रॉडकास्ट कंपनी (ABC) के मुताबिक एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट का खतरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमलावरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकियों को ढूंढ़ ढूंढ़ कर मारेंगे।