Coronavirus Update : दो दिन बाद फिर बढ़ी Corona के नए मामलों की संख्या, 24 घंटे में 733 की मौत
इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले दो दिनों में नए मामलों की संख्या 13 हजार के आस-पास थी
पिछले कुछ दिनों में गिरावट के बाद बुधवार को नए मामलों की संख्या में फिर से मामूली वृद्धि देखी गई है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले दो दिनों में नए मामलों की संख्या 13 हजार के आस-पास थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस दौरान सात सौ से ऊपर मौतें दर्ज की गई हैं जबकि अगर पूरे हफ्ते में एक या दो दिन को छोड़ दिया जाए तो बाकी दिन मौतों की संख्या तीन सौ के आस-पास थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,156 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान मौतों की संख्या 733 थी। इसके अलावा इस वक्त देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,60,989 पर पहुंच गया है।
COVID19 | India reports 16,156 new cases, 733 deaths in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,60,989: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/7RCXC5xQqx
— ANI (@ANI) October 28, 2021