72वां गणतंत्र दिवस: राफेल की गर्जना से गूंजा राजपथ, राजपथ पर दिखी देश की ताकत और संस्कृति की झलक
गणतंत्र दिवस की परेड में कई बदलाव किए गए, लेकिन देशवासियों के जज्बे में कोई कमी नहीं आई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक विजय चौक पर देश की आन-बान-शान का शानदार नजारा देखा गया...........
देशभर में आज 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। अंग्रेजों की गुलामी से आजादी के बाद आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकी के साथ देश की तीनों सेनाओं ने भी अपने शौर्य का प्रदर्शन किया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में कई बदलाव किए गए, लेकिन देशवासियों के जज्बे में कोई कमी नहीं आई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक विजय चौक पर देश की आन-बान-शान का शानदार नजारा देखा गया जहां भारत की अनूठी एकता में पिरोई विविधताओं वाली विरासत, आधुनिक युग की उसकी उपलब्धियां, भविष्य के भारत का खाका और देश की सुरक्षा करने की फौज की क्षमता का प्रदर्शन हुआ।
राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के साथ भव्य परेड देखा। कोविड-19कारण उत्पन्न परिस्थिति के मद्देनजर इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी शासनाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में नहीं थे।
#RepublicDay parade culminates with a single Rafale aircraft flying at a speed of 900km/hr carrying out a ‘Vertical Charlie’. The aircraft is piloted by Gp Capt Harkirat Singh, Shaurya Chakra, Commanding Officer of 17 Squadron with Sqn Ldr Kislaykant. pic.twitter.com/ochv25VhkT
— ANI (@ANI) January 26, 2021
राजपथ पर गणतंत्र दिवस का जश्न खत्म हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिर से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी हर बार की तरह रवाना होने से पहले आम लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर वीरगति प्राप्त करने वाले देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। वहीं सिर्फ थल सेना की बात करें तो थल सेना ने अपने मुख्य जंगी टैंक टी-90 भीष्म, इनफैन्ट्री कॉम्बैट वाहन बीएमपी-दो सरथ, ब्रह्मोस मिसाइल की मोबाइल प्रक्षेपण प्रणाली, रॉकेट सिस्टम पिनाका, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली समविजय समेत अन्य का दमखम प्रदर्शित किया।