Coronavirus Update : 24 घंटे में कोरोना के 37154 नए मामले, 724 की हुई मौत, जानिए अपने राज्य का हाल
वहीं 724 की मौत हुई और 39,649 लोग डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही आज तक के कुल एक्टिव केस 4,50,899, डिस्चार्ज केस 3,00,14, 713 और मृतकों की संख्या 4,08,764 हो गई है
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और मौतों के आकंड़ों में उतार चढ़ाव जारी है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 37,154 नए मामले सामने आए। वहीं 724 की मौत हुई और 39,649 लोग डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही आज तक के कुल एक्टिव केस 4,50,899, डिस्चार्ज केस 3,00,14, 713 और मृतकों की संख्या 4,08,764 हो गई है।
देश में बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 3,219 की कमी आई है. मंत्रालय के अनुसार देश भर में अब तक कोरोना के 30,874,376 पुष्ट मामले हैं. ICMR ने कहा कि रविवार को 14,32,343 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई वहीं अब तक 43, 23,17,813 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो देश में रविवार को 12, 35,287 खुराकें दी गई. देश में अब तक 37,73,52,501 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
दूसरी ओर मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,90,175 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में एक भी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 9,025 लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से केवल नौ जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये मामले आए हैं, जबकि बाकी 43 जिलों में एक भी नया मामला नहीं आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के भोपाल में पांच, इन्दौर में नौ, जबलपुर और बैतूल में दो-दो तथा हरदा, खरगोन, राजगढ़, रतलाम एवं सीहोर में एक-एक नया मामला आया है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पर्यटन स्थलों पर आने वालों के लिए अब कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट और टीकाकरण प्रमाण अनिवार्य कर दिया गया है। अनंतनाग जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना वायरस को फिर से फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। इसी जिले में मशहूर पहलगाम रिजॉर्ट है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रशासन ने कहा कि सार्वजनिक पार्कों और पर्यटन स्थलों पर लोगों को टीकाकरण प्रमाण पत्र और कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। जिले में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और सार्वजनिक पार्क हैं। अनंतनाग के अपर जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक पार्कों में कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नागरिकों और पुलिस प्रशासन की संयुक्त प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है।