Kashmir Encounter: मारा गया AGH कमांडर इम्तियाज, कश्मीर में दो दिनों में 7 आतंकी ढेर
इससे पहले गत वीरवार दोपहर जिला शोपियां के जान मुहल्ला में शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शाम तक तीन आतंकियों को मार गिराया था
कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पिछले 18 घंटों के भीतर पांच आतंकियों को मार गिराया है। आज सुबह 7.40 बजे के करीब अवंतीपोरा त्राल के नौबुग इलाके में छिपे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों संक्षिप्त मुठभेड़ में ही मार गिराया। इससे पहले गत वीरवार दोपहर जिला शोपियां के जान मुहल्ला में शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शाम तक तीन आतंकियों को मार गिराया था। दो अन्य आतंकी जिसमें अंसार गजवात-उल-हिंद (एजीएच) का कमांडर इम्तियाज भी शामिल है, अपनी जान बचाने को मस्जिद में शरण लिए हुए हैं। मस्जिद को नुकसान न पहुंचे इस वजह से सुरक्षाबलों ने मस्जिद के इमाम और आतंकी के भाई को भी भेजा परंतु उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
आज सुबह से शोपियां में गोलीबारी का सिलसिला जारी है। आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए सुरक्षाबल आंसु गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार व सेना के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अभियान पर नजर रखे हुए हैं। यही नहीं शरारती तत्वों को मुठभेड़ स्थल से दूर रखने व अफवाहों से बचने के लिए शोपियां में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस अभियान में सेना के एक अधिकारी सहित चार जवान भी घायल हुए हैं।
वहीं शोपियां मुठभेड़ के बीच अवंतीपोरा त्राल के नौबुग इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक घंटे के भीतर ही दो आतंकवादियों को मार गराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। परंतु सुरक्षाबलों के अनुसार ये दोनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के नौबुग में आतंकियों के देखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान, सेना और सीआरपीएफ की टीम इलाके में पहुंच गई। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहीं एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने उन्हें बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी।