Bharatpur poisonous liquor scandal : 7 लोगों की मौत पर गहलोत सरकार का एक्शन, कई अधिकारी सस्पेंड
सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग के करीब आधा दर्जन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुये उन्हें सस्पेंड और एपीओ कर दिया है
भरतपुर जहरीली शराब कांड के मामले में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले अधिकारियों पर गाज गिरी है। सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग के करीब आधा दर्जन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुये उन्हें सस्पेंड और एपीओ कर दिया है। शराब कांड के कारणों की जांच संभागीय आयुक्त भरतपुर से करवाने के निर्देश दिये गये हैं। इस कांड के शिकार हुये मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और अन्य पीड़ितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है।
सीएम के निर्देश के बाद भरतपुर के जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी एवं एन्फोर्समेंट ऑफिसर राकेश शर्मा, बयाना आबकारी थाने के पेट्रोलिंग ऑफिसर रेंवत सिंह राठौड़ और बयाना आबकारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, रूपवास आबकारी एन्फोर्समेंट थाने के पूरे स्टाफ को सस्पेंड किया गया है। रूपवास पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहन सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मी को भी सस्पेंड किया गया है। इनमें एक बीट इंचार्ज एवं बीट कांस्टेबल शामिल हैं।