Coronavirus महामारी के बीच Bird Flu का आंतक,  पंजाब में दूसरे राज्यों से आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट पर 7 दिनों की लगी रोक

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार  ने दूसरे राज्यों से आने वाले मीट, मुर्गों और अंडों पर अगले सात दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है

Coronavirus महामारी के बीच Bird Flu का आंतक,  पंजाब में दूसरे राज्यों से आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट पर 7 दिनों की लगी रोक

कोरोना महामारी के बीच अब बर्ड फ्लू ने नई परेशानी खड़ी कर दी है। देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकारों ने इस संबंध में कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार  ने दूसरे राज्यों से आने वाले मीट, मुर्गों और अंडों पर अगले सात दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। पंजाब सरकार की ओर से ये फैसला तब लिया गया है जब मीडिया में खबर आई थी कि हरियाणा के पोल्ट्री और अंडों को पंजाब में डंप किया जा रहा है।

हरियाणा के बरवाला में तेजी से मर रहीं मुर्गियों की वजह से इलाके में एवियन फ्लू का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि बरवाला में रहस्यमयी तरीके से करीब एक लाख मुर्गी और चूजों की मौत हो चुकी है। बरवाला में मुर्गियों के मरने की पहली खबर 5 दिसंबर को आई थी। बरवाला क्षेत्र के 110 मुर्गी फार्मों में से लगभग दो दर्जन फार्मों में मुर्गियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी है। मुर्गियों की मौत के बाद अब पंचकूला जिला प्रशासन हरकत में आया है।