PAK: पेशावर के अस्पताल में ऑक्सीजन ख़त्म होने से 7 कोरोना संक्रमितों की मौत
वहीं पाकिस्तान में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की मूल कमी के चलते इलाज में भी दिक्क़ते आ रही हैं। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से इजाफा होने लगा है। वहीं पाकिस्तान में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की मूल कमी के चलते इलाज में भी दिक्क़ते आ रही हैं। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के एक अस्पताल में ऑक्ससीजन की कमी के कारण 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।
दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर पहले ही चिंता जताई थीं। वहीं इस बीच देश के पेशावर में स्थित एक अस्पताल में 7 कोरोना मरीजों की मौत का मामला सामने आने के बाद WHO की चिंता बढ़ गयी है। इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई है।
बता दें कि इस अस्पताल में ऑक्सीजन के सिलेंडर की सप्लाई 180 किलोमीटर दूर रावलपिंडी से होती है। ऐसे में समय रहते अस्पताल में ऑक्सीजन न पहुँचने के चलते कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान में अब तक 4 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं, तो वहीं 8 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत रिकॉर्ड की गयी है।