Viral Video : 62 साल की मादा अजगर बिना नर के संपर्क में आए हो गई गर्भवती, वैज्ञानिक रह गए हैरान
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के एक चिड़ियाघर का दावा है कि ऐसा सच में हुआ है
सोशल मीडिया में हर दिन नई नई चीजें वायरल होती रहती है। इस बीच एक एेसी चीज वायरल हो रही है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां बिना नर के संपर्क में आए मादा अजगर गर्भवती हो गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के एक चिड़ियाघर का दावा है कि ऐसा सच में हुआ है। अमेरिका के राज्य मिसूरी के एक चिड़ियाघर में करीब 15 साल नर से दूर रहने के बाद भी एक 62 वर्षीय मादा अजगर ने एक-दो नहीं बल्कि सात अंडे दिए हैं। इस घटना से चिड़ियाघर के कर्मचारी भी हैरान हैं।
इसके अलावा एक और चौंकाने वाली बात यह है कि अंडे देने वाली ये मादा अजगर दुनिया की सबसे उम्रदराज बॉल पाइथन बन सकती है। चिड़ियाघर में जंतु विज्ञान के एक जूलॉजिकल मैनेजर मार्क वाननेर के मुताबिक यह दुनिया की सबसे उम्रदराज मादा अजगर होगी, जिसने इस उम्र में अंडे दिए हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर आने से यूजर्स भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया।
62 साल की सबसे उम्रदराज अजगर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिसूरी के सेंट लुइस चिड़ियाघर में 62 साल की एक मादा अजगर पिछले 15 साल साल से किसी नर के संपर्क में नहीं है। इसके बावजूद उसने सात अंडे देकर सबको चौंका दिया। आपको बता दें कि मादा बॉल पाइथन 6 साल की उम्र से अंडे देने की अवस्था में पहुंच जाती है और 60 की उम्र में आते-आते वो अंडे देना बंद कर देती है।