Coronavirus Update :  24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 480 नए मामले, जानिए अपने राज्य का हाल

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 480 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1587 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है

Coronavirus Update :  24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 480 नए मामले, जानिए अपने राज्य का हाल

कोरोना का ग्राफ अब तेजी से नीचे जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या कम हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ती दिखाई पड़ रही हो लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 480 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1587 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 97 लाख 62 हजार 793 हो गई है।


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 85 लाख 80 हजार 647 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 83 हजार 490 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई जबकि 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्‍या 1,16,026 तक पहुंच गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 5,890 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,85,636 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,39,960 है। मुंबई में संक्रमण के 660 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,17,832 हो गई है जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,247 तक पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य में गुरुवार को 590 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 1,027 लोग ठीक हुए और 7 की मौत हो गई। अब तक 9.89 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 9.65 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,361 लोगों की मौत हो चुकी है। 10,682 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

गुजरात राज्य में गुरुवार को 283 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 770 लोग ठीक हुए और 6 की मौत हो गई। यहां अब तक करीब 8.21 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8.03 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,018 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 7,749 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 275 लोग संक्रमित पाए गए। 685 लोग ठीक हुए और 67 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 17.03 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.75 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,030 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां 6,019 मरीजों का इलाज चल रहा है।