बसपा के 6 बागी विधायक देंगे बड़ा झटका, बंद कमरे में हुई अखिलेश यादव से मुलाकात

बसपा के 6 बागी विधायक देंगे बड़ा झटका, बंद कमरे में हुई अखिलेश यादव से मुलाकात

उत्तर प्रदेश में बसपा को एक और झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि बसपा के राज्य सभा प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर अपना नाम वापस लेने वाले पांच बागी विधायक के साथ एक और विधायक सुषमा पटेल ने अखिलेश यादव से मिलने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। जानकारी के मुताबिक सभी की बंद कमरे में मुलाक़ात हुई।

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि बसपा के पांचों विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल टूट के कगार पर पहुंची बसपा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम अपना नाम वापस ले सकते हैं

बागी विधायक असलम चौधरी, असलम राइनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और गोविंद जाटव ने मंगलवार को भी अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी. बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी ने कल ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. इस घटनाक्रम को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहला मास्टर स्ट्रोक भी कहा जा रहा है।