Coronavirus Update : 24 घंटों में देश में 41 हजार 383 नए केस, 507 की मौत, जानिए अपने राज्य का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 383 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 507 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा दर्ज किया गया है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 383 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 507 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3 करोड़ 12 लाख 57 हजार 720 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 09 हजार 394 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार 339 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 18 हजार 987 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 22 लाख 77 हजार 679 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक 41 करोड़ 78 लाख 51 हजार 151 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 8,159 नए मामले सामने आए और 165 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,37,755 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,30,918 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 7,839 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,08,750 हो गई। राज्य में अब 94,745 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 17,481 नए मामले सामने आए और 105 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 32,05,197 और मृतकों की संख्या 15,617 हो गई। राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर करीब 12 फीसदी रही और यहां के तीन जिलों में 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 14,131 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 30,59,441 हो गई। वहीं, अब 1,29,640 मरीजों का उपचार चल रहा है।
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई, वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 55 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 22,739 हो गई है जबकि 55 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,08,005 हो गया है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में एक-एक मरीजों की मौत हुई है। राज्य में इस समय 1,036 मरीज उपचाराधीन हैं।