VIDEO : झारखंड में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, बिहार के पांच लोग जिंदा जले, कार के बस से टकराने पर लगी भयंकर आग
स दुर्घटना में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई वहीं, बस में बैठे दर्जनों यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक महाराजा नामक यात्री बस रामगढ़ से धनबाद जा रही थी
रामगढ़-बोकारो एएनएच-23 मार्ग पर लारी स्थित आवासीय विकलांग स्कूल के पास बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एक यात्री बस व कार में सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस में बैठे दर्जनों यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक महाराजा नामक यात्री बस रामगढ़ से धनबाद जा रही थी। वहीं, हादसे में वैगन आर कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। वे सभी लोग बिहार के थे। हालांकि बस के अगले हिस्से में आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी में सवार यात्री बस से उतर कर किसी तरह से जान बचाई।
घटना के वक्त यहां जोरदार बारिश हो रही थी। बारिश की वजह से मौके पर घटनास्थल पर स्थानीय लोग सामने नहीं आ पा रहे थे। घटना की सूचना पाकर रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार सदल-बल मौके पर पहुंच गए। धू-धू कर जलते बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए रामगढ़ से दमकल टीम को बुलाया गया है। 9.15 बजे तक दमकल वहां नहीं पहुंची थी। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमी हुई है।
झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और बस के टकराने के बाद आग लग गई। बताया गया कि कार में सवार बिहार के पांच लोग जिंदा जल गये।#Jharkhandnews#BiharNews #ACCIDENT pic.twitter.com/1qjL2IHyzE
— Sujeet Kumar Suman (@sujeet_hzb) September 15, 2021