Coronavirus Update : नहीं थम रहा महामारी का कहर,तीसरी लहर की चेतावनी, 24 घंटे में  497 मरीजों की मौत

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 353 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 497 मरीजों की मौत हुई है

Coronavirus Update : नहीं थम रहा महामारी का कहर,तीसरी लहर की चेतावनी, 24 घंटे में  497 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस  संक्रमण से मिली एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ गया है। देश के कई राज्‍यों में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है यही कारण है कि केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों को कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 353 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 497 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 20 लाख 36 हजार 511 हो गई है।


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 86 हजार 351 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 12 लाख 20 हजार 981 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 29 हजार 179 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 51,90,80,524 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।पिछले 24 घंटे में 41,38,646 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

जानिए अपने राज्य का हाल

महाराष्ट्र में मंगलवार को 5,609 लोग संक्रमित पाए गए। 7,720 लोग ठीक हुए और 137 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 63.63 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 61.59 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.34 लाख लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 66,123 मरीजों का इलाज चल रहा है।

केरल में मंगलवार को 21,119 लोग संक्रमित पाए गए। 18,493 लोग ठीक हुए और 152 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 35.86 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 33.96 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 18,004 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 1.71 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 10 नए मामले सामने आए और 23 मरीज ठीक हुए। अब तक राज्य में 7.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.81 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,514 लोगों की मौत हो गई। 136 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 19 लोग संक्रमित पाए गए। इस दौरान 43 लोग ठीक हुए, जबकि एक मरीज की जान गई। अब तक राज्य में 17.08 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.85 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,774 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां 545 मरीजों का इलाज चल रहा है।

 गुजरात में मंगलवार को 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 24 मरीज ठीक हुए। यहां अब तक करीब 8.25 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8.14 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,077 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 206 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।