Coronavirus Update: देश में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 483 लोगों की मौत

वहीं, अब तक 4 लाख 19 हजार 470 मरीज जान गंवा चुके हैं

Coronavirus Update: देश में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 483 लोगों की मौत

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 हजार 342 नए मामले मिले हैं। इस दौरान कुल 483 मरीजों की मौत हुई है।अच्छी खबर है कि एक दिन में 38 हजार 740 मरीज कोविड-19 को मात देकर ठीक हुए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 12 लाख 93 हजार 062 हो गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 19 हजार 470 मरीज जान गंवा चुके हैं। फिलहाल, 4 लाख 5 हजार 513 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 22 जुलाई को 16 लाख 68 हजार 561 नमूनों की जांच हुई। इस लिहाज से अब तक कुल 45 करोड़ 29 लाख 39 हजार 545 सैंपल टेस्ट हुए हैं। एक्सपर्ट्स शुरुआत से ही कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए तेज रफ्तार के साथ जांच और टीकाकारण की बात पर जोर दे रहे हैं।