अहमदाबाद में डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 47 किलो ट्यूमर

डॉक्टरों के इस चमत्कार की चर्चा चारों तरफ हो रही है. जानकारी के मुताबिक ट्यूमर की वजह से महिला का वजन करीब 2 गुना हो गया था.

अहमदाबाद में डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 47 किलो ट्यूमर

गुजरात में एक महिला के पेट से 47 किलो का ट्यूमर निकाल कर उसे नया जीवन प्रदान किया है. डॉक्टरों के इस चमत्कार की चर्चा चारों तरफ हो रही है. जानकारी के मुताबिक ट्यूमर की वजह से महिला का वजन करीब 2 गुना हो गया था.

गुजरात के डॉक्टरों ने एक बड़ा कारनामा कर के दिखाया है. यहां डॉक्टरों ने एक महिला के पेट से 47 किलो का ट्यूमर निकाल कर उसे नया जीवन प्रदान किया है. डॉक्टरों के इस चमत्कार की चर्चा चारों तरफ हो रही है. जानकारी के मुताबिक ट्यूमर की वजह से महिला का वजन करीब 2 गुना हो गया था. महिला पिछले 18 सालों से बेहद परेशान थी. ट्यूमर निकलने के बाद महिला का वजन 49 किलोग्राम रह गया है. महिला हर रोज जिंदगी और मौत से लड़ रही थी, लेकिन डॉक्टरों की वजह से उसे नया जीवन मिल गया. ऑपरेशन थिएटर से जब महिला को निकाला गया, तो उसे लगा कि उसके शरीर से एक बड़ा बोझ हट गया है. 

गुजरात के दाहोद जिले की रहने वाली 56 वर्षीय महिला को पिछले 18 वर्षों से एक ट्यूमर था, जिसका वजन 47 किलोग्राम हो गया था, जो उसके वर्तमान शरीर के वजन 49 किलो से सिर्फ दो किलोग्राम कम था. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों द्वारा निकाले गए पेट की त्वचा के ऊतकों और अतिरिक्त त्वचा को जोड़कर कुल निष्कासन का वजन 54 किलोग्राम था.

महिला का ऑपरेशन गुजरात के अपोलो अस्पताल में हुआ. डॉक्टरों के मुताबिक महिला को 2004 में ट्यूमर होने का पता चला. हम सर्जरी से पहले मरीज का वजन नहीं कर सकते थे क्योंकि वह सीधे खड़ी नहीं हो सकती थी. लेकिन ऑपरेशन के बाद, उसका वजन 49 किलोग्राम था.

महिला को पहले लगा कि वह शायद गैस्ट्रिक परेशानी के कारण है, उन्होंने पहले कुछ आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाएं लीं. फिर 2004 में एक सोनोग्राफी में पता चला कि यह एक बैनाइन ट्यूमर है.