Coronavirus Update :देश में 24 घंटे में 25166 केस, 437 मरीज़ों की मौत, जानिए क्या कहते हैं आपके राज्य में आंकड़े

कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 22 लाख 50 हजार 679 हो गई है

Coronavirus Update :देश में 24 घंटे में 25166 केस, 437 मरीज़ों की मौत, जानिए क्या कहते हैं आपके राज्य में आंकड़े

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में मंगलवार को भारी कमी देखी गई। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 25166 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 437 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 22 लाख 50 हजार 679 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 69 हजार 846 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 14 लाख 48 हजार 754 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 32 हजार 079 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 55,66,29,524 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है पिछले 24 घंटे में 88,13,919 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

जानिए अपने राज्य का हाल

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जो कि पिछले साल 15 अप्रैल से लेकर अब तक के दौरान प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में सबसे कम हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 14,37,118 हो गए। इनमें से 14.11 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,294 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 142 और लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,81,965 हो गए तथा मृतकों की संख्या 18,743 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले एक दिन में 18,542 लोग ठीक हो गए।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 4,145 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,96,805 हो गयी जबकि 100 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,139 पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 1,065 नए मामले सामने आए और 28 रोगियों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 29,30,529 और 37,007 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 1,486 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के साथ अबतक 28,71,448 कोविड-19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 22,048 मरीज उपचाराधीन हैं।