Coronavirus Update : 24 घंटों में मिले 84,332 नए संक्रमित, 4,002 मौतें दर्ज, जानिए आपके राज्य का हाल

शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 84,332 नए मामले आए जो 70 दिनों बाद सबसे कम हैं

Coronavirus Update : 24 घंटों में मिले 84,332 नए संक्रमित, 4,002 मौतें दर्ज, जानिए आपके राज्य का हाल

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा बीते 70 दिनों में बसे कम रिकॉर्ड किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 हजार से अधिक मौतें हुई। मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में 1,21,311 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 84,332 नए मामले आए जो 70 दिनों बाद सबसे कम हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,62,32,162 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। आज लगातार पांचवें दिन भारत में 1 लाख से कम कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं जो पिछले 70 दिनों में सबसे कम है। 8 जून को देश में 86,498 नए मामले दर्ज हुए थे जो 2 अप्रैल के बाद सबसे कम रहा। 2 अप्रैल को देश में 89,129 नए संक्रमण के मामले आए। महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप का सामना कर रहे देश में अब संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। 7 मई को दर्ज हुए संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 4,14,188 था। 17 मई को संक्रमण के मामलों ने कुछ राहत के संकेत दिए और यह तीन लाख से कम दर्ज किया गया।

जानकारी हो कि अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हो गया है वहीं कुल ठीक हो डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 2,79,11,384 है। हालांकि मरने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,67,081 हो गई है। बता दें कि देश में अभी कुल सक्रिय संक्रमण के मामले 10,80,690 है। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ है और अब तक कुल 24,96,00,304 वैक्सीनेशन हो चुका है।