Rajasthan : नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 14 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बचाव दल और हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाल लिया है। उसमें सवार चारों लोगों के शव कार में ही पड़े मिले हैं

Rajasthan : नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 14 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

जिले के लखूवाली इलाके में एक कार नहर में गिर गयी। इससे कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। चारों की मौत नहर में डूबने से हुई। कार की तलाश के लिये करीब 14 घंटे तक चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार दोपहर को उसे निकाला जा सका है। बचाव दल और हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाल लिया है। उसमें सवार चारों लोगों के शव कार में ही पड़े मिले हैं।

पुलिस के अनुसार, नहर में कार गिरने की घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई. संगरिया निवासी रमेश अपने परिचित विनोद और उसके परिवार के साथ सीकर से संगरिया लौट रहा था। रात को रमेश ने पेशाब करने के लिये कार को इंदिरा गांधी नहर के पास रोका, लेकिन उसने कार में हैंड ब्रेक नहीं लगाया। ढलान होने के कारण कार नहर में जा गिरी। इससे विनोद, उसकी पत्नी, पुत्री और एक परिचित महिला कार के साथ नहर में बह गये।