Coronavirus In India : तीसरे नम्बर पर पहुंचा भारत, अब तक देश में 3,741 लोगों की मौत
विवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 3,741 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार को फिर ये आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पहले से कमी देखी जा रही है। लेकिन अधिक संख्या में मौतों का सिलसिला अब भी जारी है।अगर मई की बात करें तो अधिकांश दिन मौतों का आंकड़ा 4 हजार के पार रहा है। रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 3,741 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार को फिर ये आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं देश में कोरोना से हो रही मौतों की भयावह स्थिति यह है कि पिछले 15 दिनों में ही 50 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,22,315 नए केस सामने आए हैं। इसी अवधि में 4454 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है। ऐसे में देश में कुल मौतों का आंकड़ा 3,03,720 हो गया है। इसके बाद मौतों के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।
अमेरिका में कोरोना संक्रमण से अब तक 6,04,087 लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में अब तक 4,49,185 लोग कोविड 19 महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद अब भारत तीसरे पायदान पर है।
10 मई को देश में कोरोना संक्रमण से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 2,50,027 था। इसके बाद अब 24 मई को यह आंकड़ा अप्रत्याशित तौर पर बढ़कर 3,03,720 हो गया है। यानी 15 दिनों में देश में 53,693 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमण के साथ ही म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। अब तक इसके 9 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं।