Mumbai trains: 72 घंटे तक 350 मुंबई लोकल ट्रेनें, 117 लंबी दूरी की ट्रेन रहेंगी प्रभावित

72 घंटे का यह ब्‍लॉक 4 फरवरी देर रात 12 बजे से लेकर 7 फरवरी रात 12 बजे तक रहेगा.

Mumbai trains: 72 घंटे तक 350 मुंबई लोकल ट्रेनें, 117 लंबी दूरी की ट्रेन रहेंगी प्रभावित

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) की ओर से जानकारी दी गई है कि 72 घंटे तक  मुंबई में 350 उपनगरीय लोकल ट्रेनें (Mumbai Local Trains) और 117 मेल, एक्‍सप्रेस व यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि इस दौरान ठाणे और दीवा रेल खंड के बीच निर्माण कार्य किया जाएगा. 72 घंटे का यह ब्‍लॉक 4 फरवरी देर रात 12 बजे से लेकर 7 फरवरी रात 12 बजे तक रहेगा. इस दौरान ठाणे-दीवा रेलखंड पर 5वीं और छठी लाइन पर आरआरआई बिल्डिंग और रेल लाइन से संबंधित कार्य किए जाएंगे. इससे पहले जनवरी में भी इसी लाइन पर सेंट्रल रेलवे की ओर से 14 घंटे का ब्‍लॉक‍ किया गया था.

कल्‍याण से 4 फरवरी रात 11:10 बजे से चलने वाली अप मेल/एक्‍सप्रेस और अप फास्‍ट उपनगरीय ट्रेनें 6 फरवरी सुबह 4 बजे तक कल्‍याण और मुलुंद के बीच अप स्‍लो लाइन पर चलेंगी. ट्रेनें ठाणे स्‍टेशन पर नहीं रुकेंगी. 6 फरवरी से अप फास्‍ट टेनें अप फास्‍ट लाइन पर काल्‍वा के प्‍लेटफॉर्म नंबर 4 और नई टनल संख्‍या 1 के जरिये चलेंगी.