Coronavirus Update : नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में 3403 संक्रमितों की मौत, जानिए अपने राज्य का हाल

पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 91 हजार 702 नए मामले सामने आए, जबकि 3403 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी

Coronavirus Update : नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में 3403 संक्रमितों की मौत, जानिए अपने राज्य का हाल

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जाता दिखाई दे रहा है। कोरोना के दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ चुकी है लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो ये आंकड़े फिर से बढ़ सकते हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 91 हजार 702 नए मामले सामने आए, जबकि 3403 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 92 लाख 74 हजार 823 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 11 लाख 21 हजार 671 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 77 लाख 90 हजार 73 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 63 हजार 79 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 12,207 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 393 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 58,76,087 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1,03,748 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को आए मामले बीते तीन दिन में रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामले घटकर करीब 10,000 रह गए थे. इस साल नौ मार्च को राज्य में 9927 मामले सामने आए थे।

पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 100 से कम रही और बृहस्पतिवार को 87 और संक्रमितों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के 5,274 और मामलों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 14,48,104 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 87 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,642 हो गई है।

असम में कोरोना वायरस के 3756 नए मरीजों की पुष्टि होने का बाद गुरुवार को कुल मामले 4,50,201 हो गए जबकि 51 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3844 हो गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 47,081 है जबकि 3,97,929 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जिनसे से 5123 लोग बृहस्पतिवार को संक्रमण से उबरे हैं।