Delhi Coronavirus : राजधानी में बीते 24 घंटे में 12,651 नए केस और 319 लोगों की हुई मौत

दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिर कर 19.10 % तक पहुंच गई है

Delhi Coronavirus : राजधानी में बीते 24 घंटे में 12,651 नए केस और 319 लोगों की हुई मौत


दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के हालात अब सुधरने लगे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरना के 12,651 नए मामले सामने आए हैं और 319 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिर कर 19.10 % तक पहुंच गई है। राजधानी में बीते 24 घंटे में 13,306 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, इस समय दिल्ली में 52,451 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 66, 234 सैंपल की कोरोना जांच की गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.47 % तक पहुंच गई है, जो चिंता का कारण है।

बता दें कि दिल्‍ली में रविवार को भी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई थी। रविवार को 13,336 नए मामले सामने आए थे और 273 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को भी दिल्ली में कोरोना के 17,364 नए मामले सामने आए थे और 332 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह शनिवार को पॉजिटिविटी रेट घट कर 23.34 प्रतिशत तक पहुंच गई ती तो रविवार को पॉजिटिविटी रेट गिरकर 21.67 फीसदी पर आ गई।