Coronavirus Update : फिर तेजी से बढ़े कोविड के केस, 311 की हुई मृत्यु, जानिए बाकि राज्यों का हाल
हले की ही तरह सामान्य रूप से जिनते केस आ रहे थे, अब भी लगभग उतने ही दर्ज हुए हैं
देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर जो चिंता जताई जा रही थी, उसपर कहीं न कहीं राहत की खबर है। दरअसल, दिवाली व इसके साथ ही लगभर पांच दिनों के इन त्योहारों पर भी कोविड-19 की गति में कुछ ज्यादा तेजी दर्ज नहीं की गई है। पहले की ही तरह सामान्य रूप से जिनते केस आ रहे थे, अब भी लगभग उतने ही दर्ज हुए हैं। हालांकि, कल के मुकाबले कुछ मामले बढ़े हैं। भारत में बुधवार को कोरोना के मामले लगभग 12 हजार दर्ज हुए, जो कि मंगलवार को 10 हजार की संख्या में थे। ऐेसे में दिवाली नजदीक है तो सावधानी बरतने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11,903 ताजा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में सीओवीआईडी -19 के कुल केस 3 करोड़ 43 लाख 08 हजार 140 तक पहुंच गए हैं।
वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या अब और कम हो गई है। देश में अब सक्रिय केस 1 लाख 51 हजार 209 हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय केस 252 दिनों में सबसे कम दर्ज हुए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं और वर्तमान में यह 0.44 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
बीते दिन देश में 311 लोगों की मौत भी हुई। देखा जाए तो इससे पहले जारी आंकड़े में एक दिन में 400 से ऊपर मौतें हुई थी, जहां कहीं न कहीं कुछ राहत मिली है। इसके अलावा देश में एक मात्र राज्य केरल, जहां कोरोना वायरस से चिंता बनी हुई है। वहां शाम को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 6,444 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के चलते 45 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 8424 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार केरल में कोरोना के कुल 74,618 सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना से कुल 32, 236 लोगों की जान जा चुकी है। तो देखा जाए तो देश में सामने आ रहे कुल मामलों के आधे से भी ज्यादा मामले सिर्फ केरल में रिपोर्ट हो रहे हैं।