BIG BREAKING- मुंबई में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, 3 मंजिला इमारत गिरी, अब तक 10 लोगों की मौत

सोमवार सुबह एक 3 मंजिला इमारत ढह गई, इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है

BIG BREAKING- मुंबई में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, 3 मंजिला इमारत गिरी, अब तक 10 लोगों की मौत

मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार सुबह एक 3 मंजिला इमारत ढह गई, इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ। स्थानीय निवासी और दमकल विभाग राहत कार्य मे जुटा है। एनडीआरएफ भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलानी नामक इस बिल्डिंग के मलबे से अब तक 20 लोगों को निकाला जा चुका है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), दमकल और पुलिस टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ के प्रमुख सत्य प्रधान ने ट्वीट करके बताया कि कम से कम 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि करीब 20 परिवार इस इमारत में रहते थे। इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही है।