Bihar Election 2020 : कल होगी दूसरी चरण की वोटिंग, ये बड़े चेहरों की किस्मत का होगा फैसला
94 सीटों में से 28 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और आरजेडी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं
बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग के बाद कल यानी मंगलवार को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में 94 सीटों पर वोटिंग होनी है जिनमें से अधिकांश पर मुकाबला महागठबंधन बनाम एनडीए है। 94 सीटों में से 28 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और आरजेडी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। दूसरे चरण की वोटिंग की खास बात यह है कि इसी दौरान ही लालू प्रसाद के दोनों बेटे और उनके समधी समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।
बिहार के राघोपुर सीट पर सीधी लड़ाई राजद बनाम भाजपा है। इस सीट से महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव चुनावी रण में हैं, उनकी सीधी टक्कर इस सीट पर बीजेपी के सतीश राय से है। बिहार चुनाव में इस बार लालू के बड़े लाल यानी तेजप्रताप यादव ने अपनी सीट बदल ली है। हसनपुर में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव चुनाव मैदान में हैं जहां उनके सामने जेडीयू के राजकुमार राय हैं।
बिहार के सारण जिले की परसा सीट से लालू के समधी इस बार चुनावी समर में हैं। जेडीयू के लिए ये सीट हाईप्रोफाइल है।राजद छोड़कर जेडीयू में जाने वाले चंद्रिका राय का मुकाबला परसा में आरजेडी के उम्मीदवार छोटेलाल राय से है। दूसरे चरण के चुनाव में ही बिहार के बाहुबली नेता पप्पू पांडेय की भी किस्मत का फैसला होना है। जदयू के इस बाहुबली उम्मीदवार और विधायक के सामने कांग्रेस के बाहुबली काली पांडेय हैं। गोपालगंज की ये लड़ाई काफी रोचक है।
दूसरे फेज की वोटिंग में प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी भी मैदान में हैं। पटना की बांकीपुर सीट से पुष्पम का मुकाबला सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा और बीजेपी के सीटिंग विधायक नितिन नवीन से है।