Coronavirus Update : दिवाली के दिन 12,729 संक्रमण के मामले मिले, 221 लोगों की हुई मौत
इस बीच दिवाली के त्योहार और इसमें कोरोना केस का बढ़ना सबके लिए चिंता की बात थी, लेकिन जिस हिसाब से दिवाली वाले दिन केस आए हैं, वो थोड़ी राहत देते हैं
भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है और बीते दिन देश का सबसे बड़ा त्योहार यानी दिवाली को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। कोरोना वायरस के कारण पिछले लगभग दो सालों से हर त्योहार को भय के क्षणों में मनाया गया है। हालांकि, बीते काफी समय से देश में कोरोना वायरस पर लगाम लगी हुई है। वहीं, पिछले 25 दिनों से भी ज्यादा दिन हो गए हैं, जब 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। इस बीच दिवाली के त्योहार और इसमें कोरोना केस का बढ़ना सबके लिए चिंता की बात थी, लेकिन जिस हिसाब से दिवाली वाले दिन केस आए हैं, वो थोड़ी राहत देते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी अपडेट के अनुसार, भारत में 12,729 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में सीओवीआईडी -19 के कुल मामले 3 करोड़ 43 लाख 33 हजार 754 हो गए हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 1,48,922 हो गए हैं।
सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन 221 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 59 हजार 873 हो गई है।
नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 28 दिनों से लगातार 20,000 से नीचे रही है और लगातार 131 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.43 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 वसूली दर 98.23 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। सक्रिय COVID-19 केसलोड में 24 घंटे की अवधि में 343 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।