रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से चलेंगी क्लोन ट्रेनें, जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारियां

ये ट्रेन 12 सितंबर से शुरू की गई 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की डुप्लीकेट की तरह काम करेंगी

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से चलेंगी क्लोन ट्रेनें, जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारियां

सोमवार को भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधा के लिए देश के सबसे ज्‍यादा व्‍यस्‍त रूट्स पर 20 जोड़ी स्‍पेशल क्‍लोन ट्रेन (Clone Trains) शुरू कर रहा है।  ये ट्रेन 12 सितंबर से शुरू की गई 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की डुप्लीकेट की तरह काम करेंगी। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के मुताबिक ज्यादा यात्री संख्या वाले रूट पर चलने वाली ये क्लोन ट्रेन अपनी मूल ट्रेन के मुकाबले स्टेशन से पहले रवाना की जाएंगी। 

ये क्‍लोन ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होंगी और पहले से तय समय पर चलेंगी। इन 3-एसी क्‍लोन ट्रेनों (3AC Trains) की रफ्तार मुख्‍य ट्रेन से ज्‍यादा होगी। साथ ही इनके स्‍टॉपेज भी मुख्‍य ट्रेन से कम (Limited Stoppages) होंगे। इससे दोनों ट्रेनें आखिरी स्‍टेशन पर करीब-करीब एक ही समय पर पहुंचेंगी। ये भी संभव है कि क्‍लोन ट्रेन मुख्‍य ट्रेन से पहले गंतव्‍य स्‍टेशन पर पहुंच जाए।

क्लोन ट्रेनों के स्टॉपेज ऑपरेशनल हॉल्ट्स या डिवीजनल हेडक्वार्टर्स तक सीमित होंगे। इसलिए सफर का समय घट जाएगा और ये गंतव्य पर मुख्‍य ट्रेनों के मुकाबले पहले पहुंच सकती हैं। कोरोना प्रकोप के इस दौर में लोग केवल बहुत जरूरी होने पर ही ट्रेनों में सफर करेंगे, इसलिए इंडियन रेलवे यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सबसे ज्‍यादा व्‍यस्‍त रूट्स पर सफर करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेन में जगह मिल जाए।