श्रीनगर में स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों की हत्या, तलाशी अभियान में जुटे जवान
वे दोनों ईदगाह हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक हैं
श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में आतंकियों ने वीरवार की सुबह फिर दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। वे दोनों ईदगाह हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक हैं। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक स्कूल आए ही थे कि पहले से घात लगाए नकाबपोश आतंकियों ने स्कूल में घुसकर उन दोनों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले। आतंकियों ने फिर से हमले में फिस्तौल का ही इस्तेमाल किया है।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घर कर गहन तलाशी अभियान छेड़ रखा है। आतंकियों ने फिर से फिस्तौल अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर के डाउनटाउन में ईदगाह हायर सेकेंडरी स्कूल के मारे गए शिक्षकों की पहचान श्रीनगर के ही हुजूरीबाग इलाके की स्कूल की प्रिंसिपल सतिंदर कौर और जम्मू के जानीपुर निवासी शिक्षक दीपक चंद के रूप में हुई है। इस घटना से फिर साफ हो गया है कि आतंकियों ने अब आम नागरिकों को मार कर दहशत फैलाने का काम शुरू कर दिया है। बहरहाल, वारदात के बाद इलाके में अफरातरफरी का माहौल बना हुआ है। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है। आतंकियों के आसपास छिपे होने की आशंका है।
उधर इन दोनों हत्याओं के बाद जम्मू की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने ट्विट कर घटना पर शोक जताया है। महबूबा ने लिखा कि कश्मीर की बिगड़ती स्थिति को देखकर परेशान हूं, यहां अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। नया कश्मीर बनाने के सरकार के दावों ने वास्तव में इसे नरक में बदल दिया है। वहीं उमर ने लिखा कि श्रीनगर से स्तब्ध कर देने वाला समाचार सामने आया है। इस बार ईदगाह के एक सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों की हत्या। आतंक के इस अमानवीय कृत्य के लिए निंदा के पर्याप्त शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।