महोबा में ट्रक की टक्कर से 2 बच्चों की मौत, CM योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के महोबा में गुरुवार सुबह साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्रों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के महोबा में गुरुवार सुबह साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्रों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, महोबा के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार पांच छात्रों को रौंद दिया। सभी छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए कुलपहाड़ जा रहे थे। वहीं इस ददर्नाक हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मृतकों के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। लोगों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर सीओ कुलपहाड़ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहीं घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दु:ख व्यक्त कर मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
महोबा दुर्घटना पर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दुख जताया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, अत्यंत दुखद! महोबा में कोचिंग जाते समय अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनभर छात्रों को टक्कर मारी, 2 छात्रों की मृत्यु एवं अन्य छात्र घायल। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना। मृतक छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दे घायल छात्रों के समुचित उपचार की व्यवस्था करे सरकार।