Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण में इजाफा, 24 घंटों में मिले 14,623 मरीज, 197 की मौत

नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 हो गई है

Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण में इजाफा, 24 घंटों में मिले 14,623 मरीज, 197 की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण में मामूली इजाफा दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में देश में 14 हजार 623 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 197 मरीजों की मौत हुई। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 हो गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 52 हजार 651 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, देश में 1 लाख 78 हजार 98 मरीजों का इलाज जारी है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,638 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,94,820 हो गयी जबकि 49 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,865 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 2,791 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,24,547 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 26,805 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.42 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।