कोलकाता में लगा 150 फीट ऊंचा पूजा पंडाल, हर राज्यों में दिखी मन मोह अनूठी सजावट
ओडिशा में नवरात्रि के मौके पर पुरी के कलाकार ने 275 आइसक्रीम स्टिक से मां दुर्गा की प्रतिमा बना दी है
कोरोना महामारी की संकट से निकले लोग नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा की पूजा करने को लेकर होड़ में हैं। इस क्रम में कोलकाता में 150 फीट ऊंचा पूजा पंडाल तो तेलंगाना में 45 फीट ऊंची मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई है। ओडिशा में नवरात्रि के मौके पर पुरी के कलाकार ने 275 आइसक्रीम स्टिक से मां दुर्गा की प्रतिमा बना दी है। कलाकार बिश्वजीत नायक ने बताया, 'इस काम को पूरा करने में उन्हें 6 दिन का समय लगा।' मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी में बीच पर समुद्री सीप की मदद से मां दुर्गा की खूबसूरत कलाकृति बनाई है।
हैदराबाद के इसमिया बाजार में इको फ्रेंडली मां दुर्गा की 45 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है। पंडाल के आयोजक गुलाब श्रीनिवास गंगापुत्र ने बताया, 'मूर्ति घास, क्ले, लाल बालू और वाटर पेंट से बनाई गई है। 35 दिनों तक 22 कलाकारों की मेहनत से यह मूर्ति बनी है।'
नार्थ 24 परगना के केस्टोपुर में दुर्गा पूजा पंडाल कि डिजाइनिंग में तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन का चित्रण किया गया है। आर्गेनाइजिंग कमिटी के एक सदस्य ने बताया कि हमने यास और अंफन के दौरान मुश्किलों का सामना करने वाले लोगों को भी दिखाने का प्रयास किया।
कोलकाता के लेकटाउन स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा के लिए बुर्ज खलीफा की तर्ज पर 150 फीट ऊंचा पंडाल बनाया है। रात के समय इस पंडाल को सजाने में 300 अलग-अलग तरह की रोशनी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है, लेकिन यह पंडाल कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ान व लैंडिंग में समस्या पैदा कर रहा है।
राज्य के मंत्री और श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के चीफ सुजीत बोस (Sujit Bose) ने पंडाल की रोशनियों से उड़ानों की आवाजाही बाधित होने को लेकर शिकायत मिलने की बात खारिज करते हुए कहा, 'हमें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। पंडाल में लाइटों को कम कर दिया गया है क्योंकि यहां लोगों की भारी भीड़ आ रही है।
इस समस्या को लेकर सोमवार को ही तीन विमानों के पायलटों ने दमदम एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से शिकायत की थी। इसके बाद एटीसी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को यह जानकारी दी। इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने इस बाबत श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारियों से बातचीत की है और इस बारे में रास्ता निकालने का आग्रह किया है।