अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में बम धमाकों से 15 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में भीषण बम धमाका हुआ जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में बम धमाकों से 15 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में भीषण बम धमाका हुआ जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाके से पूरे प्रांत में अफरी-तफरी मच गई। जिसके चलते लोगों को फौरन अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा।जिसके चलते लोगों को फौरन अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। विस्फोटक एक बाइक पर लोड किया गया था। जिसे गेलन जिले के अघो जन गांव में एक घर से पास इस बाइक को पार्क किया गया था। जहां पर लोगों एक समूह इकट्ठा था। जो कि ये लोग कुरान के पाठ के लिए यहां मौजूद थे।


आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एक राजनीतिक समाधान के माध्यम से दशकों के संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों के बावजूद देश में हिंसा में हो रहे तेजी से वृद्धि के बीच विस्फोट हुआ।इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में डिप्टी गवर्नर की एक बम ब्लास्ट में मौत हो गई। बताया गया कि डिप्टी गवर्नर महबूब उल्लाह मोहेबी की कार पर बम से हमला किया गया था। 

बता दें कि अफगानिस्तान में आए दिन बम विस्फोट की घटनाएं होती रहती हैं। बम विस्फोट की अधिकांश घटना में तालिबान व उसके सहयोगी संगठनों के आतंकियों को हाथ होता है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में गजनी प्रांत हुए एक बम धमाके में चार लोगों की मौत हुई थी और 20 लोग घायल हुए थे। इसके अलावा 19 जुलाई को अफगानिस्तान की काबुल यूनिवर्सिटी के पास बम धमाके में 2 लोगों की मौत हुई थी।