आगरा में टूटा 130 साल का रिकॉर्ड, ये हैं यूपी के टॉप फाइव गर्म शहर, हीट स्‍ट्रोक का डर

उत्‍तर प्रदेश में आगरा इस समय सबसे गर्म शहर के रूप में दर्ज हो रहा है।

आगरा में टूटा 130 साल का रिकॉर्ड, ये हैं यूपी के टॉप फाइव गर्म शहर, हीट स्‍ट्रोक का डर

इस समय सभी हैरान हैं कि मार्च के महीने में ये हाल है तो मई और जून में क्‍या होगा। आगरा में मार्च में तापमान 130 साल का रिकार्ड तोड़ चुका है। उत्‍तर प्रदेश में आगरा इस समय सबसे गर्म शहर के रूप में दर्ज हो रहा है।

दूसरे नंबर पर झांसी और तीसरे नंबर पर प्रयागराज है। मई के महीने में चलने वाली लू, मार्च के महीने में ही चलने लगी है। दोपहर एक बजे के बाद सड़कों पर सन्‍नाटा पसरने लगा है। ताजमहल घूमने आए पर्यटक बेहाल होने लगे हैं। मौसम विभाग ने आगामी समय में राहत मिलने की कोई उम्‍मीद नहीं जताई है।

गर्मी के मामले में आगरा यूपी के टॉप पांच शहरों में शामिल था लेकिन अधिकतम तापमान में आए उछाल के चलते यह अब नंबर वन पर पहुंच गया है। सन 1982 में मार्च के महीने में इतना तापमान था, जैसा इस साल देखने को मिल रहा है।

पांच साल पहले 29 मार्च 2017 को तापमान 39.7 डिग्री पर पहुंच गया था, जो रिकॉर्ड था, लेकिन इस साल मंगलवार को सुबह 10 बजे ही तापमान 39.9 डिग्री दर्ज हो चुका है।