Coronavirus Update : देश में कम होने लगी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 125 मौतें, जानिए बाकि राज्यों का हाल
इसके अलावा मौतों की संख्या में भी कमी आई है। इस दौरान 125 मौतें दर्ज की गई हैं
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कल की तुलना में कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में करीब साढ़े 10 हजार केस दर्ज किए गए हैं जबकि इससे एक दिन पहले 11 हजार से ऊपर मामले सामने आए थे। इसके अलावा मौतों की संख्या में भी कमी आई है। इस दौरान 125 मौतें दर्ज की गई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,229 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 125 लोगों की इस वायरस के कारण मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस दौरान 11,926 रिकवरी दर्ज की गई हैं, जिसके बाद देश में फिलहाल 1,34,096 सक्रिय मामले हैं।
ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,44,47,536 हो गई है, जिसमें से अब तक कुल 3,38,49,785 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,63,655 लोगों की इस वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 14 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। उप्र कोरोना टीके की 14 करोड़ से ज्यादा डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य है। प्रदेश में 10.18 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना टीके की पहली और 3.82 करोड़ से अधिक नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। लक्षित आयु वर्ग के 68.97 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली और 25.78 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है।