Coronavirus Update : देश में 24 घंटे में 11,451 नए मामले आए सामने, 262 दिनों में सबसे कम हुए सक्रिय केस
कहीं न कहीं भारी संख्या में लोगों को लग रही वैक्सीन भी सहायक साबित हो रही होगी। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी देते हुए 11 हजार से ऊपर नए मामलों की सूचना दी
भारत में त्योहार के दिन अब बीत गए हैं और उसी के साथ कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा भी कुछ कम हुआ है। देखा जाए तो इस दीवाली बाजारों में काफी भीड़ थी, जिसके बावजूद आए दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में कुछ ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। कहीं न कहीं भारी संख्या में लोगों को लग रही वैक्सीन भी सहायक साबित हो रही होगी। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी देते हुए 11 हजार से ऊपर नए मामलों की सूचना दी। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,451 नए मामले आए हैं। इस दौरान 13,204 लोगों की रिकवरी भी हुई है और 266 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई।
वहीं, देश में सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 1,42,826 हैं जो कि 262 दिनों से सबसे कम हैं। दैनिक पाजिटिविटी रेट पिछले 35 दिनों से 2% से कम है।
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 3 करोड़ 43 लाख 66 हजार 987 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही देश में 3 करोड़ 37 लाख 63 हजार 104 लोगों को कोरोना के खिलाफ रिकवर भी किया जा चुका है। इसके अलावा कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4 लाख 61 हजार 057 हो गई है।