Video Viral : 100 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को दिया मात, अलग अंदाज से किया डॉक्टर ने विदा, देखें वीडियो

यह खबर असम के गुवाहाटी की है, जहां के रहने वालीं राज्य की सबसे उम्रदराज महिला माई हांडिक ने कोरोना वायरस से जीत हासिल की है

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। हर रोज लाखों की संख्या में संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक अच्छी खबर आई है, जो कोरोना वायरस मरीजों को लड़ने के लिए नई उर्जा प्रदान की है। यह खबर असम के गुवाहाटी की है, जहां के रहने वालीं राज्य की सबसे उम्रदराज महिला माई हांडिक ने कोरोना वायरस से जीत हासिल की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि माई हांडिक 100 साल की उम्र में कोरोना को मात देकर घर लौटी हैं।

जानकारी के मुताबिक मदर्स ओल्ड एज होम में रहती हैं हांडिक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित माई हांडिक को गत बुधवार के दिन गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिन आने के बाद घर जाने की इजाजत दी गई। माई हांडिक गुवाहाटी के मदर्स ओल्ड एज होम में रहती हैं, कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के दस दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टर्स और नर्सों की सराहना अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ का धन्यवाद किया। इस दौरान चिकित्सकों-नर्सों ने जश्न मनाया और बुजुर्ग ने लोक गीत भी गाए। 100 वर्षीय हांडिक ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सों ने उनका बहुत खयाल रखा। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा की भी तारीफ की। रिपोर्ट के मुताबिक मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाले 12 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से पांच को डिस्चार्ज किया जा चुका है।