बेंगलुरु के एक ही अपार्टमेंट में मिले 10 नए मरीज, नगर निगम ने दी लॉकडाउन की चेतावनी
राजधानी बेंगलुरु के एक ही अपार्टमेंट में 10 नए मरीज मिले हैं
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में भी कोरोना के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। राजधानी बेंगलुरु के एक ही अपार्टमेंट में 10 नए मरीज मिले हैं। बेंगलुरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजुनाथ प्रसाद के मुताबिक एसजेआर वॉटरमार्क अपार्टमेंट में 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच संक्रमण के दस मामले सामने आए। इस अमार्टमेंट में 9 ब्लॉक हैं जिनमें 1,500 लोग रहते हैं।
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद 6 ब्लॉक को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक 9 मोबाइल टीम को जांच के लिए तैनात किया गया है। अब तक 500 लोगों की आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए उनके सैंपल लिए गए हैं जिनके नतीजे मंगलवार को आने की उम्मीद है। बता दें कि ये इस इलाके में दूसरा अमार्टमेंट है जिसे कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है। पिछले महीने एक ही अपार्टमेंट के 113 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे।