Punjab Budget : पंजाब सरकार ने जारी किया बजट, किसानों की दी बड़ी सौगात, 1.13 लाख किसानों का लोन माफ, महिलाओं को यात्रा फ्री
साथ ही सरकारी कर्मचारियों की मांग पर 1 जुलाई से छठा वेतन आयोग लागू होगा
पंजाब की कैप्टन सरकार के अपने आखिरी बजट में कर्मचारियों, किसानों और महिला वर्ग को खुश करने की कोशिश की है। महिलाओं के लिए राज्य सरकार की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों की मांग पर 1 जुलाई से छठा वेतन आयोग लागू होगा। इसके साथ ही 1.13 लाख किसानों का 1186 करोड़ रुपए का कर्जा माफ होगा।
अपने बजट में पंजाब सरकार ने 1.13 लाख किसानों का 1186 करोड़ रुपये कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। साथ ही भूमिहीन किसानों को वित्त वर्ष 2021-22 में 526 करोड़ रुपये का लोन माफ किया जा रहा है। पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज के उच्चीकरण के लिए 92 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इसके अलावा वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है. स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाली पेंशन को 7500 से बढ़ाकर 9400 रुपये कर दी गई है। यानी 1 अप्रैल से हर स्वतंत्रता सेनानी को 9400 रुपये हर महीने की पेंशन मिलेगी. किसानों के लिए मुफ्त बिजली सब्सिडी के रूप में 7,180 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। पंजाब सरकार ने 'कामयाब किसान, खुशहाल पंजाब' योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत फाजिल्का में सब्जियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र, अमृतसर में बागवानी अनुसंधान के लिए स्नातकोत्तर संस्थान और किसानों को मोबाइल वेंडिंग गाड़ियां दी जाएंगी। इसके लिए तीन साल में 3780 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 2021-22 के बजट में 1,104 करोड़ आवंटित किए गए।