टी वी एक्टर के बाद इस पॉपुलर आर्टिस्ट की बाथटब में मिली लाश, Lockdown में हालत हो गई थी बद्दतर

इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस को ये सुसाइड केस नजर आता है

टी वी एक्टर के बाद इस पॉपुलर आर्टिस्ट की बाथटब में मिली लाश, Lockdown में हालत हो गई थी बद्दतर

मुबंई. पॉपुलर आर्टिस्ट (Popular artist) और फोटोग्राफर (Photographer) राम इंद्रनील कामत (Ram Indranil Kamat) की मौत हो गई। उनकी लाश (Death Body) उनके घर के बाथटब में मिली। वो 41 साल के थे और अपनी मां के साथ मुंबई के माटुंगा में रहते थे। इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस को ये सुसाइड केस नजर आता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम इंद्रनील कामत काफी समय से तनाव में थे और लॉकडाउन के बाद से उनकी हालत और बद्दतर होने लगी थी। पुलिस राम इंद्रनील के परिवार वालों और करीबियों से पूछताछ कर रही है।

फोटोग्राफर थे राम इंद्रनील

इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। कामत ने अपने सुसाइड नोट में किसी को इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बता दें कि प्रोफेशनली राम एक आर्टिस्ट होने के साथ- साथ फोटोग्राफर भी थे। उनकी ग्लासवर्क पेंटिंग मुंबई के आर्ट सर्किट में बेहद फेमस थीं। वे माइथोलॉजिस्ट भी थे।

इससे पहले इस टीवी स्टार ने की खुदखुदी

इससे पहले टीवी एक्टर समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला था। वहीं, पुलिस को उनके पासे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भी शामिल था।

वहीं, कुछ समय पहले जाने- माने अभिनेता आशुतोष भाकरे ने आत्महत्या कर ली थी। आशुतोष ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। आशुतोष भाकरे मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति थे। आशुतोष की उम्र 32 साल थी।